बरेली: दूध से लेकर दही तक खाने लायक नहीं…आठ नमूने जांच में फेल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । दूध, दही, बूंदी, हल्दी आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जुलाई में लिए गए खाद्य पदार्थों के आठ नमूने फेल हो गए हैं। इनमें वीर सावरकर नगर से पनीर का नमूना अधोमानक के साथ असुरक्षित भी मिला है।

बन्नूवाल काॅलोनी में प्रेम डेयरी से लिया गया भैंस के दूध का नमूना अधोमानक, शांति विहार से राम केवट से बूंदी का सैंपल मिथ्या छाप और अधोमानक, नेहा ढाबा फतेहगंज पश्चिमी से गाय का दूध का नमूना अधोमानक, बॉस कन्फेक्शनरी रिच्छा से दही का नमूना अधोमानक, संजय नगर में एसजी डेयरी से नोवा का दूध का नमूना अधोमानक, वीर सावरकर से तनेजा एंड संस कन्फेक्शनरी से पनीर का नमूना असुरक्षित और अधोमानक निकला है। इसके अलावा हरी मस्जिद आजमनगर से अकरम किराना स्टोर से हल्दी पाउडर का नमूना अधोमानक और भुता रोड नवादा से जगपाल सिंह से दूध का नमूना अधोमानक निकला है। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया जिन विक्रेताओं से सैंपल लिए गए थे, उन सभी को 30 दिन का नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment