पीलीभीत की महिला ने इलाज के लिए बरेली लाते समय तोड़ा दम
बरेली, संवाद पत्र । पीलीभीत की एक मंदबुद्धि महिला ने दवा की जगह गलती कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर महिला को पीलीभीत स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने बरेली मे स्थित महाराणा प्रताप जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
जिला पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र, गांव के लिलोरी खेड़ा निवासी 23 वर्षीय धर्मेश्वरी देवी पत्नी मोहन स्वरूप को बुधवार सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई मृतका के घर वालों ने बताया कि धर्मेश्वरी तीन माह की गर्भवती थी उनको मंगलवर शाम अचानक उल्टियां होने लगीं। महिला की सास ने उसे घर में रखी उल्टी की दवा पीने को कहा लेकिन मंदबुद्धि धर्मेश्वरी ने दवा के धोखे में कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पूछने पर उसने घटना की जानकारी घरवालों को दी तब उसे इलाज के लिए पीलीभीत के अस्पताल में भर्ती कराया गया बहा से रेफर कर दिया। बुधवार सुबह इलाज के लिए बरेली लाते समय ही महिला की मौत हो गई।