वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय, दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज
बरेली, संवाद पत्र। बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक शख्स को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर भीड़ जमा है और कुछ लोग मिलकर अधेड़ शख्स को बुरी तरह पीट रहे हैं। रस्सी से बांधने के बाद उसको पीट-पीटकर अधमरा तक कर दिया गया। आरोप है शख्स ने खेत से तोरई चोरी की थी। जिसके बाद लोगों मिलकर अधेड़ को जमकर पीटा। उधर पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा लिखा गया है।
पूरा मामला बहेड़ी थाना थाना क्षेत्र के गांव सकरस का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक चंद्रपाल के खेत से दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति जलालउद्दीन ने करीब चार से पांच किलो तोरई तोड़ ली थी। जिसके बाद खेत मालिक चंद्र पाल और उसके साथी इंद्रपाल, भूपेश और नन्नी देवी ने जलालउद्दीन को सकरस के चौराहे पर पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिट रहा शख्स रहम की भीख मांग रहा है लेकिन भीड़ खड़ी तमाशा देख रही है। किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। चंद्रपाल की तरफ से चोरी का और जलालउद्दीन की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों ही पक्ष पुलिस की हिरासत में हैं।