बरेली संवादपत्र । मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के एसडीएम-तहसीलदारों को तहसीलों में निवास करने का आदेश दिया है। उन्होंने आदेश का पालन कराने के लिए चारों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा है। आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त ने आदेश में कहा कि समय से जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार गंभीर है। इसके लिए तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता के साथ कार्य करें और संबंधित एसडीएम और तहसीलदार तैनाती स्थल पर ही निवास करें। एक सप्ताह में उन्होंने सभी से तहसील मुख्यालय रुकने का प्रमाण पत्र भी मांगा है। समय-समय पर डीएम को तहसीलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। वह भी औचक निरीक्षण कर सकती हैं।