
बरेली, संवादपत्र । फरीदपुर थाना क्षेत्र में सीएएस इंटर कॉलेज के पास बारह पत्थर के नजदीक शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन चचेरे, तहेरे और फुफेरे भाई ट्यूबवेल के हौज में नहा रहे थे। तभी अचानक वहां से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। इस दौरान करंट लगने से दो युवकों की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जबकि मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।