बरेली : जोगी नवादा में फिर माहौल खराब…चौकी इंचार्ज के खिलाफ फूटा गुस्सा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

सैकड़ों लोगों की भीड़ हुई जमा, चौकी इंचार्ज पर युवक को पीटने का आरोप

बरेली, संवाद पत्र। जिले के जोगी नवादा में उस वक्त माहौल खराब हो गया जब समुदाय विशेष के लोग जोगी नवादा चौकी इंचार्ज के खिलाफ आक्रोषित हो गए। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा लोगों का ये भी आरोप है कि वह सुबह से कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके थे। जोगी नवादा वही इलाका है जहां एक दिन पहले बिना अनुमति के कांवड़ यात्रा निकालने के बाद से समुदाय विशेष के लोगों में अंदरखाने आक्रोश पनप रहा है।

दरअसल सोमवार सुबह जोगी नवादा शाहनूरी मस्जिद के पास स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने अयान शाह नाम के एक युवक को इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं पुलिस घरों में घुसकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीओ थर्ड अनीता चौहान, बारादरी थाना प्रभारी अमित पाण्डेय, पीएसी व पुलिस की फोर्स भारी मात्रा में मौके पर पहुंच गई। खुफिया विभाग भी सक्रिए हो गया। उधर विरोध जता रहे लोग चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाने की मांग करने लगे। जिसके बाद सीओ ने एक घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर जमा हुए लोगों को वापस जाने के लिए कहा गया। सीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए। लेकिन चौकी इंचार्ज के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

बिना अनुमति कैसे निकली कांवड़ यात्रा
जोगी नवादा शाहनूरी मस्जिद के पास जहां सोमवार को लोगों ने विरोध किया ये वही इलाका है जहां बीते साल बिना अनुमति कांवड़ यात्रा निकालने पर बवाल हुआ था। रविवार को भी विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने यहां से कांवड़ यात्रा निकालने का ऐलान किया था और 11 लोगों के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसके बाद से समुदाय विशेष का आरोप था कि जोगी नवादा चौकी इंचार्ज की सांठगांठ से ही बिना अनुमति कांवड़ यात्रा निकाली गी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment