बरेली : जंगल में पेड़ से संदिग्ध हालात में लटका मिला युवक का शव

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

शीशगढ़/बरेली, संवाद पत्र। शीशगढ़ कस्बे के एक युवक का शव आज शनिवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के गाँव भिटोली के जंगल में रस्सी के सहारे यूकेलिप्टिस के पेड़ पर लटका मिला। पेड़ पर युवक का शव लटका देख इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना फ़तेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान शीशगढ़ के सूरज के रूप में कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए है। मृतक पर एक विशेष समुदाय की लड़की को भगाने का आरोप था।

मृतक सूरज जाटव पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला जाटवान थाना शीशगढ़ का है। मृतक के भाई अनमोल ने वताया कि उनका भाई सूरज नई बस्ती अंसार नगर से एक लड़की को अपने साथ ले गया था और रुद्रपुर में जहां काम करता था। वहीं पर साथ में रखा था लड़की के  घरवालों ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

लड़की के पिता ने 14 अगस्त को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
लापता किशोरी के पिता ने 14अगस्त को शीशगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।जिसमें परिजनों को बताकर बेटी 10अगस्त की शाम दबा लेने जाने की बात बताकर घर से निकली थी और गायव हो गईं थी।

शुक्रवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल को भेजा था।
पुलिस की जांच में मृतक सूरज के साथ प्रेम प्रसंग के चलते लड़की को भगाने का मामला जांच में आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने शीशगढ़ के बिलासपुर अड्डे से लड़की को बरामद कर मेडिकल को भेजकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर आरोपी युवक के पिता को थाने में बिठा लिया था।मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment