आरोपी के डर से घर से नहीं निकल रही युवती
बरेली,संवाद पत्र । सिलाई सीखने रही युवती को शोहदे ने पकड़कर घर में खींचने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर शोहदे ने उसके कपड़े फाड़ दिए और हाथ पर ब्लेड मार दिया। थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 21 साल की बेटी मंगलवार को सुबह 9 बजे सिलाई सीखने के लिए जा रही थी। उनके घर के सामने रहने वाला सोहेल ने बेटी का हाथ पकड़कर अपने घर में खींचने की कोशिश की। जब बेटी ने विरोध किया तो उसने मारपीट की और ब्लेड से हमला कर दिया। उसने उनकी बेटी के कपड़े भी फाड़ दिए। शोर सुनकर वह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उसने दो दिन में बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी। वह तुरंत बारादरी थाने गए लेकिन पुलिस ने न तो तहरीर ली और न ही बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया। इस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।