बरेली:- खून का खेल…20 हजार में दो यूनिट खून का खजाना वाले को न्यूजीलैंडा।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पहचान छिपा कर खून दिलाने का किया था सौदा, कुछ लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बरेली, संवाद पत्र । इज्जतनगर के एक युवक अपनी पहचान छिपाकर 20 हजार रुपये में दो यूनिट खून दिलाने का सौदा किया। उसने एक युनिट खून दिला दिया। कुछ संगठन के लोगों ने मौके पर जाकर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

शाही निवासी नंदकिशोर की पत्नी बीमार हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसे दो यूनिट खून की जरूरत थी। आरोप है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी अतीक अहमद ने धर्म और पहचान छिपा कर उनसे दो यूनिट खून दिलाने का सौदा 20 हजार रुपये में तय किया। जिसके बाद उसने एक यूनिट खून दिला दिया। उसने दूसरी यूनिट दिलाने के लिए नंदकिशोर को बसंत बिहार चौराहे पर बुलाया। इस दौरान कुछ संगठन के लोगों को इसकी जानकारी हुई। संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे धर दबोचा। उसके बाद पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। संगठन के लोगों का आरोप है कि अतीक ने अपना धर्म और पहचान छिपाकर खून दिलाया है, हालांकि पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को अभी किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि अतीक ने कहां से खून दिलाया है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया इज्जतनगर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि वह खून दिलाने के नाम पर दलाली करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने किस ब्लड बैंक से खून दिलवाया है। उसकी भी जांच की जाएगी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment