बरेली, संवादपत्र । बरेली कॉलेज में हिंदी की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मीना यादव को शिक्षकों से अभद्रता करने के मामले में प्रबंध समिति के सचिव देवमृर्ति ने निलंबित कर दिया है। सचिव ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति बनाकर मामले की जांच सौंपी है। समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सचिव से हिंदी विभाग के शिक्षकों ने कुछ दिनों पहले विभाग के शिक्षकों के अलावा कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने सचिव से शिकायत की थी कि प्रो. मीना यादव अभद्र व्यवहार करती हैं। उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो. परमजीत कौर के साथ भी अभद्रता की है। सचिव ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सोमवार शाम प्रो. मीना यादव को निलंबित कर दिया और जांच बैठा दी है। इसके लिए रिटायर्ड रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में समिति बनाई है। समिति में प्रबंध समिति के एक सदस्य और कॉलेज की एक शिक्षिका को नामित किया गया है। शिक्षिका पर कुछ महीने पहले प्राचार्य प्रो. ओपी राय से भी अभद्रता का आरोप लगा था। इसके बाद प्राचार्य ने शिक्षिका को विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि उनके अवकाश के समय शिक्षकों ने सचिव से शिक्षिका की शिकायत की थी। सचिव ने शिक्षिका को निलंबित किया है।
हिंदी विभाग के शिक्षकों की शिकायत पर अनुशासनहीनता के मामले में प्रो. मीना यादव को निलंबित किया है। मामले में जांच बैठाई है।