बरेली के विवादित मस्जिद से अब कोई छेड़छाड़ हुई तो होगी सख्त कार्रवाई।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

केला डांडी पहुंचे डीएम और एसएसपी ने फोर्स के साथ गांव में मार्च के बाद थाने में दोनों पक्षों से की बातचीत

क्योलड़िया/बरेली, संवाद पत्र । विवादित मस्जिद की दीवार गिराए जाने के बाद केला डांडी गांव में पुलिस की तैनाती के बीच अब तनाव भरी शांति है। रविवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने चार थानों के फोर्स के साथ पूरे गांव का दौरा किया। इसके बाद थाने में दोनों पक्षों से भी बात की। जिलाधिकारी ने उन्हें आगाह किया कि विवादित इमारत से किसी भी छेड़छाड़ पर कठोर कार्रवाई होगी।

मुस्लिम पक्ष ने यह भी लिखकर दिया कि वे वहां न नमाज पढ़ेंगे न कोई नया निर्माण कराएंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा समेत गांव पहुंचे तमाम अधिकारियों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। फिर विवादित मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंचे। पहले ताला खोलकर अंदर जाने की कोशिश की गई लेकिन जंग होने की वजह से ताला नहीं खुला। इसके बाद अफसर पड़ोस के घर की छत पर चढ़े तो पाया कि विवादित भवन के अंदर घास उगी हुई है। यहां से अधिकारियों का काफिला थाने पहुंचा तो पीछे-पीछेहिंदू पक्ष के सैकड़ों लोग भी पहुंच गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन लोगाें को ही अंदर आने दिया गया।

इस पर जिला पंचायत सदस्य सुमित वर्मा, कालीचरन गंगवार और परमिंदर गंगवार ने पहुंचकर अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि विवादित धर्मस्थल से अब अगर किसी ने छेड़छाड़ की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के बात करने के बाद मुस्लिम समाज की ओर से मौलाना फिदा हसैन, अल्ताफ, शमशाद हुसैन, मोहम्मद शाह, मुन्ने ने एसडीएम और सीओ को लिखित दिया कि प्रशासन के आदेश के बगैर वे विवादित मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेंगे, कोई निर्माण कार्य भी नहीं कराएंगे। बता दें कि केला डांडी में विवादित मस्जिद की दीवार शुक्रवार दोपहर कुछ लोगों ने तोड़ दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और सांप्रदायिक टकराव की नौबत आ गई। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मजदूर लगाकर दोबारा दीवार का निर्माण कराया तो हिंदू पक्ष के लोग इसके पक्ष में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक डॉ. एमपी आर्य भी ढाई घंटेधरने पर बैठे थे। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने गांव में चार थानों के पुलिस फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर रखी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment