बरेली, संवादपत्र । झारखंड के राज्यपाल और बरेली के पूर्व सांसद संतोष गंगवार ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में कहा कि बरेली में उन्हें जो प्यार मिला है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। उनका बरेली से लगाव कभी कम नहीं हो सकता। बोले- बरेली के विकास और उन्नति के लिए जब भी जरूरत हो, हमें याद करिएगा, हम हमेशा आपके साथ होंगे।
संतोष गंगवार ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर में उन्हें हमेशा सभी पार्टियों और लोगों का सहयोग मिला है और उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा। बोले, सरकार कोई भी रही हो, उनका सभी के साथ बेहतर तालमेल रहा है। अब वह एक संवैधानिक पद पर हैं। राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने उम्मीद जताई कि भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भी अब तक जिस तरह उनका आशीर्वाद सभी को मिलता रहा है, वैसे ही आगे भी मिलता रहेगा।
बैठक में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान समेत कई विधायक, बरेली के भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, बदायूं और शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी समेत भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
…और डबडबा गईं आंखें
कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक के लिए पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार एक पल के लिए भावुक हो गए। बातचीत शुरू करने से पहले ही उनकी आंखें डबडबा गई। उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और बातचीत शुरू की।