बरेली: कहीं आपने तो नहीं देखे ये चेहरे…स्कैच से उठेगा महिलाओं के सीरियल किलर का नकाब?

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । थाना शाही थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तीन संदिग्ध सीरियल किल के स्कैच जारी किए गए हैं। तीनों के स्केच आसपास के लोगों से लंबी पूछताछ और पुलिस जांच के आधार पर तैयार किए गए हैं। 

पुलिस ने संदिग्धों की सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक का फोन नंबर 9454402429, 9258256969, क्षेत्राधिकारी मीरगंज का 9454401327 और थानाध्यक्ष शाही के नंबर 9454403101, 9258256965 जारी किए हैं।थाना शाही और शीशगढ़ क्षेत्र में पिछले साल सिलसिलेवार गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा की धानवती, सेवा ज्वालापुर की वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा और शाही के खरसैनी की दुलारी देवी की हत्याएं की गई थीं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment