बरेली, संवादपत्र । उर्स-ए-रजवी को लेकर दरगाह आला हजरत पर चादरों के जुलूस आने का क्रम शुरू हो गया है। दरगाह पर रहपुरा चौधरी की अंजुमन गौस-ओ-ख्वाजा की ओर से 106 फूलों की टोकरी का जुलूस पहुंचा।
दरगाह पहुंचने पर लोगों ने सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) को उर्स की मुबारकबाद पेश करते हुए दस्तारबंदी की। मुफ्ती अहसन मियां ने सभी लोगों के लिए दुआ की। रास्ते में जुलूस में लोग आला हजरत की लिखी नात पढ़ते हुए नारे लगाते शामिल हुए। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। दरगाह पर जुलूस का टीटीएस के जिलाध्यक्ष मंजूर रजा खान ने स्वागत किया। मंजूर रजा खान ने जुलूस में शामिल लोगों के साथ दरगाह पर फूलों की टोकरी पेश की। फातिहा के बाद दुआ की गई। तस्लीम रजा, फैजान रजा, रेहान रजा, जाहिद रजा, हाजी नदीम, हफीज खान, औरंगजेब नूरी, शाहिद नूरी आदि मौजूद रहे।