बरेली , संवादपत्र । जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद जेल भरो आंदोलन का आह्वान करने पर अपने विरुद्ध जिला जज की अदालत में विचाराधीन आपराधिक निगरानी मामले में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के वकील ने निगरानी की कॉपी रिसीव की। मौलाना की ओर से निगरानी पर आपत्ति दाखिल की जाएगी। कोर्ट ने सुनवाई को 8 अगस्त की तिथि नियत की है।
मानव अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल गुप्ता ने मौलाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की अर्जी खारिज करने के सीजेएम कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया था। जिला जज विनोद कुमार ने पिछली तिथि पर पोषणीयता के प्रश्न पर सुनवाई के लिए पत्रावली एडीजे तबरेज अहमद की अदालत में ट्रांसफर की थी। इस पर सुनवाई के बाद एडीजे कोर्ट ने निगरानी को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए पत्रावली वापस जिला जज की अदालत में भेज दी थी।