बरेली: आज से 96 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, दो सप्ताह यात्रा होगी मुश्किल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरेली, संवादपत्र । रोजा स्टेशन के यार्ड में ब्लॉक की वजह से अगले दो सप्ताह तक 96 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। लालकुआं-काठगोदाम और अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन रविवार से निरस्त हो जाएगा। इसके अलावा बरेली जंक्शन से गुजरने वाली करीब 48 ट्रेनें अगले दो सप्ताह से ज्यादा समय तक निरस्त रहेंगी।

रोजा के यार्ड में मरम्मत कार्य की वजह से 7 जुलाई से 5 अगस्त तक ब्लॉक लिया गया है। अब काम तेज होने की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इनमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली 14617 जनसेवा एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक, 12492 मौर ध्वज एक्सप्रेस 26 जुलाई और 2 अगस्त, 12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त, 15211 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त, 15212 जननायक एक्सप्रेस 25 जुलाई से 6 अगस्त, 22423 जनसाधारण एक्सप्रेस 22 व 29 जुलाई और 5 अगस्त।

22424 जनसाधारण एक्सप्रेस 21 व 28 जुलाई और 8 अगस्त, 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस 26 जुलाई व 2 अगस्त, 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस 24 व 31 जुलाई, 22551 अंत्योदय सुपरफास्ट 27 जुलाई व 3 अगस्त, 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस 28 जुलाई व 4 अगस्त, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 2 से 5 अगस्त, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 3 से 6 अगस्त, 14235 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 31 जुलाई से 4 अगस्त, 14236 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 1 से 5 अगस्त तक और 14308 बरेली-प्रयागराज 1 से 5 अगस्त तक निरस्त रहेगी।

त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत यह ट्रेनें भी निरस्त
इसके अलावा 15043 लखनऊ काठगोदाम, 15044 काठगोदाम लखनऊ, 15904 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़, 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़, 15119 जनता, 15120 जनता, 14241 व 14242 नौचंदी , 15073, 15075, 15076, 15074 त्रिवेणी, 15127, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12203, 12204 गरीबरथ, 15910, 15909 अवध असम, 15654 जम्मूतवी गुवाहटी, 15653 गुवाहटी जम्मूतवी, 12588, 12587 अमरनाथ, 15623, 15624 कामाख्या, 15531, 15532 जनसाधारण, 15655, 15656 कामाख्या एक्सप्रेस और 04379, 04380 रोजा बरेली मेमू ट्रेन का संचालन अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगा।

10 ट्रेनें रिशेड्यूल और 13 ट्रेनें रेग्युलेट
रेल प्रशासन ने छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट, सात ट्रेनों को डायवर्ट, 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 13 ट्रेनों को रेग्युलेट कर चलाया जाएगा। इनमें कुंभ, उपासना, राजधानी, श्रमजीवी, सियालदह, हिमगिरी, गंगा सतलुज एक्सप्रेस और पंजाब मेल आदि ट्रेनों शामिल हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment