
बरेली/सीबीगंज, संवादपत्र । बीती रात अवैध खनन की सूचना पर परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज संदेश सिंह ने कमल भट्टे के पास छापा मार कर खनन कर मिट्टी ला रहे ट्रक को पकड़ लिया, मौके पर एक जेसीबी भी बरामद की गई है। इसके बाद ट्रक और जेसीबी को छुड़वाने के लिए सिफारिश के लिए तमाम लोगों का जमावड़ा चौकी पर लग गया।

बताया जाता है कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक होटल से बड़े पैमाने पर खनन कर ट्रक से मिट्टी लाकर परसाखेड़ा के पास डाली जा रही है। फिलहाल मामले की सूचना खनन अधिकारी को दे दी गई है।