बदायूं, संवाद पत्र। खुद को मीशो कंपनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने पवन बिहार कॉलोनी के युवक को फोन किया। व्हाट्सएप पर एक फॉर्म भरवाकर युवक का मोबाइल हैक कर लिया। युवक से बिना ओटीपी लिए उनके बैंक खाते से नौ बार में 2.74 लाख रुपये पार कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर की पवन बिहार कॉलोनी निवासी नीरज यादव पुत्र अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 अगस्त दोपहर लगभग 4 बजे उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया था। जिसने बताया कि वह मीशो कंपनी से बोल रहा है। उनका ऑर्डर नहीं भेज पा रहे हैं जबकि चलते उनके रुपये वापस करेंगे। जिसके लिए व्हाट्सएप पर एक फॉर्म भरवाया। उस व्यक्ति ने नीरज यादव को फोन हैक कर लिया। उनके ओटीपी बिना बताए खाते से लगभग 2 लाख 74 हजार रुपये निकाल लिए। पहली बार में 63974 रुपये, दूसरी बार में 35035 रुपये, तीसरी बार में 25000 रुपये और फिर छह बार में डेढ़ लाख रुपये खाते से कटते चले गए। नीरज यादव की तहरीर पर पुलिस ने मीशो कंपनी के अज्ञात व्यक्ति पर आइटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।