कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव ज्वालापुर की पुलिया के पास हुआ हादसा
बदायूं, संवादपत्र । कोतवाली सहसवान क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मामा भांजे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा कोतवाली सहसवान क्षेत्र में मेरठ राजमार्ग पर गांव ज्वालापुर की पुलिया के पास गुरुवार रात लगभग 10 बजे हुआ। गांव चांदपुर निवासी 27 साल के सर्वेंद्र पुत्र मोरपाल अपने भांजे थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव छोकरपुर निवासी नेमपाल पुत्र बनवारी के साथ कार से बदायूं से सहसवान नगर जा रहे थे।
ज्वालापुर पुलिया के पास गड्ढे की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और उछलकर पेड़ से जा टकराई। कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वह आपस में मामा भांजा थे। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सहसवान कोतवाल ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिए। परिजन विलाप करते पहुंचे। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।