बदायूं : नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले की सुनवाई अब 8 अगस्त को

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बदायूं, संवादपत्र । नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई अब गुरुवार को होगी। मस्जिद पक्ष की इंतजामिया कमेटी की ओर से मंगलवार को अधिवक्ता अनवर आलम ने अपनी बहस पूरी की। अब वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता बहस करेंगे। कोर्ट ने अगली तारीख 8 अगस्त निर्धारित की है।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में याचिका दायर की गई थी। इसमें जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है। सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार की अदालत में मुकदमा चल रहा है। सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संजीव वैश्य ने अपनी बहस पूरी कर दी थी। मस्जिद पक्ष की तरफ से एक पक्ष इंतजामिया कमेटी ने बहस शुरू की थी जो अब समाप्त हो गई है। वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता अब अपनी बहस शुरू करेंगे। पिछली तिथि पर भी मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता ने बहस की थी। मस्जिद पक्ष की बहस के बाद वादी पक्ष फिर बहस करेगा। सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय में इसके प्राचीन स्मारक होने के बिंदु पर बहस की थी जो पूरी हो चुकी है। अब इस बात पर सुनवाई होनी है कि वाद चलेगा या नहीं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment