बदायूं, संवादपत्र । पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डीजे के नीचे दबकर एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मचा है।
बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूला निवासी कामेश , मुकेश, ओमेंद्र समेत 29 लोग गंगा जल लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से कछला स्थित भागीरथी घाट गए थे। जहां से गंगा जल लेने के बाद शाहजहांपुर के पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर वापस लौट रहे थे, ट्रॉली पर डीजे लगा था। श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए गुजर रहे थे। तभी उसावां मार्ग पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलचौरा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। डीजे के नीचे दबकर कामेश की मौके पर मौत हो गई। ओमेंद्र, अमित और मुकेश घायल हो गए।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस ने छोटी क्रेन मंगवाकर राजमार्ग से ट्रैक्टर-ट्राली हटवाकर वाहनों का आवागमन चालू कराया।