बदायूं, संवादपत्र : थाना जरीफनगर क्षेत्र निवासी कक्षा छह की छात्रा को बहकाकर साथ ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की। आरोपी को जेल भेजा गया है। प्रधानाचार्य और स्टाफ पर लगे लापरवाही के आरोप की जांच की जा रही है।
कस्बा दहगवां निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 13 साल की बेटी एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। मंगलवार सुबह वह स्कूल गई थी। सुबह 11 बजे एक विवेक नाम का युवक स्कूल पहुंचा। स्कूल के प्रधानाचार्य से छात्रा के पिता के बुलाने की बात कही। प्रधानाचार्य ने भी बिना पड़ताल किए छात्रा को युवक के साथ भेज दिया। युवक ने छात्रा को सूनसान जगह पर ले जाकर कार में दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया था। घर पहुंचकर छात्रा ने अपनी मां को इस बारे में बताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कस्बा दहगवां के वार्ड 2 निवासी विवेक पुत्र रविशंकर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस ने रात को ही आरोपी को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेजा है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।