बजाज हाउसिंग फाइनेंस की धमाकेदार शुरुआत, शेयर में 114 फीसदी से ज्यादा का उछाल

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

नई दिल्ली। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने सोमवार को बाजार में जोरदार शुरुआत की। इस दौरान कंपनी के शेयर 70 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 फीसदी के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 फीसदी अधिक है।

कारोबार के दौरान शेयर बीएसई पर 129.88 फीसदी बढ़कर 160.92 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 130 फीसदी बढ़कर 161 रुपये पर थे। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,30,751.90 करोड़ रुपये रहा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ 63.60 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment