बच्‍चों के टिफिन में… नोएडा के एक स्‍कूल ने छात्रों के पेरेंट्स भेजा सकुर्लर, मच बवाल, बोले प्र‍िस‍िंपल- स‍िर्फ अनुरोध है

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नोएडा। नोएडा के एक नामी स्कूल ने दोपहर के भोजन में बच्चों को ‘‘मांसाहारी खाद्य पदार्थ नहीं देने’’ के लिए अभिभावकों को संदेश भेजा, लेकिन इस पर बहस छिड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ अनुरोध है। नोएडा के सेक्टर-132 स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ ने बुधवार को अभिभावकों को व्हॉट्सऐप के जरिए संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि वे बच्चों को दोपहर के भोजन में मांसाहारी खाना न भेजें।

संदेश में कहा गया है, ‘‘जब दोपहर के भोजन के लिए सुबह मांसाहारी भोजन पकाया जाता है तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।’’ इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘स्कूल, छात्रों की विविधता और समावेशिता को महत्व देता है।

ऐसे में सभी छात्र अपने भोजन की प्राथमिकथाओं की परवाह किए बिना एक साथ बैठकर भोजन कर सकें, इसके लिए हम शाकाहारी वातावरण मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि सभी सहज महसूस कर सकें।’’ इस मुद्दे पर बहस छिड़ने के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य सुप्रीति चौहान ने कहा, ‘‘यह सिर्फ अनुरोध है।’’  

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment