ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत तो फ्यूज गया जोड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद लाइनमैन ने फिर काटी लाइन
मिल्कीपुर/ अयोध्या, संवाद पत्र। : हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के हरिनाथपुर फीडर के तीन गांवों में बिजली सप्लाई चार दिनों से इसलिए नहीं पहुंची क्योंकि गांव को जाने वाली लाइन का फ्यूज उड़ गया था। गांव के लोगों ने जब मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल व एक्स पर शिकायत दर्ज कराई तो अफसरों की फटकार के बाद बिजली वालों ने फ्यूज तो जोड़ दिया, लेकिन शिकायत से तिलमिलाए लाइनमैन ने पुनः लाइन काट दी। ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों को जाने वाली बिजली की लाइन का फ्यूज चार दिन पहले ही उड़ गया था।
हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम खड़भड़ेपुर निवासी जतिन शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराया कि हरिनाथपुर फीडर के खड़भड़ेपुर गांव के बाहर ट्रांसफार्मर में फ्यूज न बधने की वजह से विगत चार दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। सम्बंधित अधिकारी कॉल नहीं उठा रहे थे। लाइनमैन अजीत बत्तमीजी से बात करता है। इस ट्रांसफार्मर से लाला का पुरवा, पराग पंडित का पुरवा, खड़भड़ेपुर, कोहड़ा गांव के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर रहे। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई न मिलने से चारों तरफ़ हाहाकार मचा हुआ है। बच्चे, बूढ़े सभी परेशान हैं।
बताया कि जब क्षेत्रीय लाइनमैन से लाइन जोड़ने की बात की जाती है तो यह लोग आनाकानी करते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों को पीने के पानी की समस्या हो गई है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को अगल-बगल गांवों में जाना पड़ रहा है। इस बारे में समस्या के निदान के लिए गांव पहुंचे जेई अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि लाइनमैन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। चार दिनों तक फ्यूज ना जोड़ा जाना गंभीर बात है। उनसे स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई की जाएगी।