लखनऊ, संवाद पत्र। गर्लफ्रेंड की मांग पूरी करने के लिए विधि छात्र चोर बन गया। जिस अपार्टमेंट में रहता था वहीं तीन फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर बुधवार को खुलासा किया।
प्रशिक्षु आईपीएस एसीपी गोसाईंगंज किरन यादव ने बताया कि आरोपी रवि गुप्ता महराजगंज के देउवा का रहने वाला है। वह एमआर गोमती ग्रींस में रहकर विधि की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि पिता मजदूरी करते हैं। गर्लफ्रेंड ने कुछ मांग की थी, जिसकी वह खरीद नहीं पा रहा था। उसने ऐसे फ्लैट को निशाना बनाया, जिनमें लोग अकेले रहते थे। उनके नौकरी पर जाने के बाद काफी समय तक फ्लैट बंद रहता था। दो-तीन दिन रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया। एसीपी ने बताया आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटाप, सोने की तीन चेन और अन्य माल बरामद किया गया है।वह इसे बेचने की तैयारी कर रहा था।
मोबाइल की लोकेशन से आरोपी तक पहुंची पुलिस
एसीपी ने बताया कि चोरों की तलाश में तीन टीमें लगाई गईं थी। गार्ड, नौकर समेत संदिग्धों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी पर चोरी का शक नहीं हो रहा था। आवंटियों से पूछताछ की गई, तब रवि पर कुछ शक हुआ था। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि लगातार चोरियों से आवंटी परेशान हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में भी कोई आता-जाता नहीं दिखा। गार्ड की गतिविधियों पर नजर रखी गई। सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन निकलवाई। उसमें पाया गया कि एक फोन उसी क्षेत्र में मौजूद रहता था। शक के आधार पर गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो रवि ने जुर्म स्वीकार कर लिया।