लखनऊ , संवादपत्र । केनरा बैंक द्वारा व्हाइट टाइगर को 1,95,000 में 3 माह के लिए किया जायेगा एडॉप्ट
लखनऊ नवाब वाजिद अली प्राणी उद्यान मैं एनिमल एडॉप्ट के लिए कोई भी संस्था ले सकती है ।
जिम्मेदारी 3 माह तक खाना पीना दवाई का खर्च उठाएगा केनरा बैंक अब तक 29 जानवरो को किया गया हैँ एडॉप्ट इसको मिला के अब तक इसको मिला कर 30 जानवरो कों किया गया है।
अब तक एडॉप्ट किए गए जानवर में जिराफ भी शामिल है। टाइगर,जिराफ, कछुआ तमाम तरीके के एनिमल लखनऊ जू में है मौजूद जिनको अब तक एडॉप्ट किया गया है।