नैनी/प्रयागराज, संवादपत्र । यमुना नगर स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर घूरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है।
बताया जाता है कि युवक की कनपटी में सटाकर गोली मारी गई थी। लाश को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटना देर रात की है। पुलिस के अनुसार लगता है कि वह अपने साथियों के साथ वहां आया था। वहीं पर खाया पिया। बाद में घटना कर दी गई।