प्रयागराज समाचार:-कछुओं की संपत्ति पर दो नवजात शिशुओं की गिरफ्तारी।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

प्रयागराज, संवाद पत्र । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से दो झोलों में रखे गये 10 कछुए बरामद कर उनकी तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीआरपी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव ने बताया कि रेलवे पुलिस के कर्मी बृहस्पतिवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिनसे पूछताछ पर उनके पास से दो झोले में से 10 कछुए बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान पदेश के अमेठी के रहने वाले गुड्डू कंजड़ एवं आकाश कंजड़ के रूप में हुई है। इन्हें गिरफ्तार कर वन दारोगा शिवदत्त और कपिलदेव को सौंप दिया गया। क्षेत्रीय वन दरोगा कपिलदेव ने बताया कि पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि इन्हें सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने ये कछुए सौंपे और बिहार के भागलपुर पहुंचाने को कहा था।

इस काम के एवज में उनलोगों को 1500-1500 रुपये दिए गए। प्रयागराज के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद यादव ने बताया कि ये इंडियन सॉफ्टशेल प्रजाति के कछुए हैं जो अनुसूची एक में शामिल हैं और स्वच्छ पानी वाले जलाशयों में पाए जाते हैं। 

यादव ने बताया कि इन कछुओं को अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश करने के बाद प्रयागराज में साफ पानी वाले जलाशयों में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन्यजीव संबंधित अपराधों के अधिनियम की सुसंगत धाराओं में इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment