नैनी, प्रयागराज संवादपत्र । नैनी के रहने वाले शिवम के लिए व्रत में आलू खाना जानलेवा बन गई, गले में आलू फंसने के कारण तेज दर्द के बाद घरवालों ने उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने काफी मुश्किलों के बाद युवक के गले से उस आलू को निकाल कर उसकी जान बचाई। हालांकि अब युवक की हालत में सुधार है।
नैनी के रहने वाले शिवम का व्रत था। उसने मंगलवार को फलहार में फ्राई आलू खा लिया। आलू खाने के दौरान एक खड़ा छोटा आलू उसके गले में फंस गया। मंगलवार की रात में उसे गले में दर्द महसूस हुआ। मामूली दर्द समझकर वह अनदेखा कर दिया। गुरुवार को उसके गले का दर्द बढ़ गया और उसकी आवाज बंद हो गई। वह रोते हुए घरवालों को इशारों में बताया। जिसके बाद गुरुवार की देर रात ही घरवाले उसे शहर के शांति विलास हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को दिखाया।
डॉक्टरों ने तत्काल शिवम का चेकअप शुरु कर दिया। इसके बाद पता लगा कि युवक के गले में कोई गोल वस्तु फंस गई है। डॉक्टरों ने शिवम का एक्स रे कराया और इसके बाद पता चल सका कि गले में आलू फंसा हुआ है। शिवम के घरवालों ने बताया कि स्थानीय डॉक्टर को पहले दिखाया था, लेकिन कोई आराम नहीं मिला।
वहीं डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि मरीज को देख कर क्लियर नहीं था कि उसके गले में क्या फंसा है। उसकी आवाज नहीं निकल रही थी। पहले एक्स-रे कराया और फिर क्लियर करने के लिए गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के माध्यम से पता लगाया गया कि गले में क्या है। उन्होने बताया कि गले में फंसे आलू को निकलने के लिए लेप्रोस्कोपिक फ़ोर्सेप का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद गले से आलू को निकाला जा सका।