प्रयागराज ,संवाद पत्र । प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुब्बारे के फटने से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी मां के साथ नाना घर आई हुई थी, जहां उसे नाना ने खेलने के लिए गुब्बारे दिया था. जिसके साथ वह बहुत ही मजे से खेल रही थी, तभी अचानक से गुब्बारा फटा और बच्ची की मौत हो गई।
प्रयागराज में जिस गुब्बारे से तीन साल की मासूम खेल रही थी, वही गुब्बारा उसकी जान का दुश्मन बन गया. मामला जिले के गंगानगर के लाल गोपालगंज का है, जहां खेलते समय गुब्बारा फटने से तीन साल के मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत श्वांस नली में गुब्बारे के टुकड़े फंसने की वजह से हुई है।
गुब्बारे से खेलते हुए बच्चे की मौत का पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमामगंज का है. फतूहां गांव के निवासी इमरान अहमद की पत्नी नाज बानो अपनी तीन साल की इकलौती बेटी सायरा के साथ मायके आई हुई थी. सायरा के नाना रईस अहमद ने नतिनी को खेलने के लिए गुब्बारा लाकर दिया. मासूम सायरा गुब्बारा मिलते ही खुश होकर उससे खेलने लगी, तभी अचानक से गुब्बारा फूट गया और सायरा तड़पते हुए नीचे गिर गई.
गुब्बारे से हुई 3 साल की बच्ची की मौत
नीचे गिरते ही सायरा के मुंह से झाग आने लगा, जिसे देख परिवार के लोग डर गए और उसे आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिस गुब्बारे को लेकर सायरा खुशी से झूम रही थी, किसी को भी नहीं पता था कि वही गुब्बारा मासूम बच्ची की मौत का कारण बन जाएगा. बच्ची की मौत गुब्बारे टुकड़े के सांस लेने वाली नली में फंसने से हुई है।