नैनी/ प्रयागराज, संवादपत्र । नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर चौकी स्थित एफसीआई, मछली गेट के समीप रहने वाले पद्मश्री साइंटिस्ट अजय सोनकर के घर में बीते 30 जुलाई को चोरों ने 150 फीट लंबी वॉल फेंसिंग काट ले गये। जिसके बाद से उनके प्रयोगशाला खतरे में है। चोरी का मुकदमा नैनी थाने में न लिखे जाने के बाद मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर अजय सोनकर जीव विज्ञान के वैज्ञानिक है। घर के अहाते में ही उन्होंने महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिए अपनी एक प्रयोगशाला बना रखी है। बीते 30 जुलाई की देर रात कुछ चोर उनके अहाते की डेढ़ सौ फिट वॉल फेंसिंग को काट ले गए। डॉक्टर अजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन मामले में नैनी पुलिस ने सुनवाई तो दूर कोई कार्रवाई नहीं की।
दूसरे दिन अजय सोनकर ने इस मामले में एक प्रार्थना पत्र थाने पर दिया। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद वह परेशान हों गये और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एन कोलांची से संपर्क किया। जिनके दखल के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। डॉक्टर के मुताबिक वॉल फेंसिंग का वजन कई कुंतल है। वॉल फेंसिंग के काट ले जाने के बाद से प्रयोगशाला पूरा खुला हुआ है। वहां रखे तमाम उपकरण और सामान असुरक्षित हो गये है।