प्रयागराज, संवादपत्र : हंडिया कोतवाली के चकमदा गांव के समीप गुरूवार कों कांवड़ियों से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में चार कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा में भर्ती करा दिया।
जानकारी के मुताबिक भदोही जिले के रहने वाले कांवड़िये मैजिक गाड़ी से जल भरने के लिए प्रयागराज दशाश्वमेध घाट जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी हंडिया कोतवाली के चकमदा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में चार कांवडियें गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने कांवड़ियों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा में भर्ती करा दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।