प्रयागराज, संवादपत्र : स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में बांदा से आए तीमारदारों को पीटने वाले जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कांग्रेसियों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की अगुवाई में पहुंच गये और आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये नारे बाजी करने लगे। कांग्रेसियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मालूम हो कि बांदा के थाना बबेरू, ग्राम साथी से आए कुन्ती देवी बेटे अंकित पटेल और भतीजे रोहित के साथ बहु सुमन का उपचार कराने के लिये एसआरएन आई थी। उपचार के दौरान वार्ड 12 में मौजूद जूनियर डॉक्टरों द्वारा किसी बात को लेकर तीमारदारों के साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि सभी ने मिलकर दोनों भाइयों को जमकर पीटा। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। आरोपी डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर आए।
प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने कहा की लगातार स्वरुपरानी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के साथ डॉक्टर मारपीट करते हैं। जिसपर अंकुश लगाने में सरकार और अस्पताल प्रशासन नाकाम है। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की अस्पताल में तीमारदारों पर हमला करना अत्यंत निदंनीय है। डॉक्टरों की दबंगई और गुंडई के आगे प्रशासन मौन है। कहा की स्वास्थ विभाग और प्रदेश सरकार को ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिये कड़े कदम उठाना चाहिये। कांग्रेसियों ने राज्यपाल सम्बोधित पत्र भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है।