नैनी/प्रयागराज, संवादपत्र । रीवा राजमार्ग पर स्थित नैनी के डांडी बाजार में गुरुवार देर रात अचानक आधा दर्जन कांवड़ियों की तबीयत खराब हो गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने उनकी हालत देख 108 पर कॉल कर पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने सभी को इलाजा के सीएचसी चाका भेजा। जहां से उन्हें स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बारा क्षेत्र के छीड़ी निवासी अर्पित 18 पुत्र सिपाही लाल, संदीप 22 पुत्र सुरेश, चंद्रशेखर 21 पुत्र कल्लू, इंद्र कुमार 22 पुत्र कलई यादव, अभिजीत 18 पुत्र नीलम और कशिश 20 पुत्र विजय निवासी हिनौता ने बारा प्रयागराज में जल भरकर कांवड़ लेकर लालापुर के मनकामेश्वर मंदिर में पैदल जलाभिषेक करने जा रहे थे।
रीवा राजमार्ग पर स्थित डांडी बाजार में अचानक गिरने लगे और उनमें से दो तो अचेत हो गए। अन्य को भी उल्टियां आ रही थीं। बाजार के लोगों ने उनकी हालत देखी तो हड़कंप मच गया। 108 पर इसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सभी को सीएचसी भिजवाया। वहां से सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।