प्रदेश भर में बारिश, आज भी कई स्थानों पर अलर्ट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

भोपाल,  मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने के चलते मध्यप्रदेश में श्रावण माह के प्रारंभ से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर श्रावण की रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक घुल गयी है। आज भी अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में मौसम की अलग-अलग प्रणालियां सक्रिय हैं, जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुयी, जिसके चलते उन जगहों पर बाढ़ के हालात भी निर्मित हो गए। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल में 40़ 8 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा दर्ज की गयी।

इसके अलावा रायसेन में 84़ 4 मिमी, नर्मदापुरम में 61़ 6 मिमी, पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 54़ 8 मिमी, जबलपुर में 44़ 8 मिमी, सीधी में 46़ 0 मिमी, छिंदवाड़ा में 27़ 6 मिमी, टीकमगढ़ में 27 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 24़ 8 मिमी सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गयी है। राजधानी में कल दिन भर श्रावण की झड़ी लगी रही। हालांकि रात में इसमें राहत रही, लेकिन आज सुबह से फिर बारिश का दौर प्रारंभ हो गया।

मौसम विभाग अगले चौबीस घंटों के दौरान रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर और पांढुर्णा जिलों में जहां अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया, वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर तथा मैहर जिले में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राजधानी भोपाल सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम लगातार जारी है। कल दिन भर हुयी बारिश के बाद रात्रि में राहत रही, लेकिन आज सुबह एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते आम जीवन प्रभावित हुआ। अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल तथा आसपास के स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ मध्यम से तीव्र वर्षा की संभावना है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment