प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत-बिस्किट लेकर जा रहा था घर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बाबागंज/ प्रतापगढ़, संवादपत्र । बाजार से बिस्किट लेकर वापस घर लौट रहे किशोर की बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटने से बच गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा और सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों और चालक को अस्पताल भेजवाया।लोगों को समझाबुझाकर जाम समाप्त कर यातायात बहाल कराया।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी गांव निवासी 16 वर्षीय अभिनव कुमार गौतम उर्फ विक्की पुत्र देवी दिन गौतम गुरुवार को बाइक से घर से कुछ दूर नहर किनारे बाजार से बिस्किट लाने गया था। वहां से वह बिस्किट लेकर वापस लौट रहा था,तभी संग्रामगढ़ की ओर से आई ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे अभिनव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित ट्रक की चपेट में बाइक से निशान का निमंत्रण देने के लिए निकले संग्रामगढ़ रजपालीपुर के 20 वर्षीय गुड्डू पटेल पुत्र  रामदेव पटेल,खनवारी निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार शुक्ल पुत्र शीतला प्रसाद शुक्ल एवं राजपालीपुर निवासी 22 वर्षीय राजकुमार पुत्र बाबूलाल घायल हो गए। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पीटा और सड़क पर ब्रेकर बनाये जाने को  रास्ते को जाम कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया मयफोर्स मौके पर पहुंचे। एसडीएम कुंडा भरत राम से बात कर ग्रामीणों को समझाबुझाकर यातायात बहाल कराया। 

बाइक सवार घायलों एवं ट्रक चालक धीरेन्द्र पाल पुत्र छोटेलाल पाल, निवासी रूमतीपुर आजाद नगर,थाना महेशगंज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है,ट्रक को कब्जे में लिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment