आत्महत्या करने के लिए कुएं में कूदे युवक को बचाने में चचेरे भाई की भी गई जान
प्रतापगढ़, संवादपत्र । कुएं में आत्महत्या करने के लिए कूदे भाई को बचाने के लिए चचेरा भाई भी कूद पड़ा। इसके बाद दोनों को बचाने के नियत से उसका चाचा भी कुएं में उतर गया। कुएं में डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि चाचा का गम्भीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली देहात के बढ़नी गांव निवासी पूर्व प्रधान सुभाष वर्मा का 24 वर्षीय बेटा राहुल वर्मा गंभीर चिकन पॉक्स से ग्रसित था। रविवार सुबह वह घर के पास कुएं की जगत पर बैठा था। आत्महत्या करने के लिए अचानक कुएं में कूद गया। उसे बचाने के लिए 22 वर्षीय चचेरा भाई सूरज वर्मा भी कूद गया। दोनों को बचाने में चाचा 45 वर्षीय बेचू वर्मा भी कुएं में उतर गये। तीनों में से कोई भी कुएं से बाहर नहीं निकल सका तो परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
इसके बाद एसओ कोतवाली देहात विनीत उपाध्याय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला। चिकित्सकों ने राहुल वर्मा और सूरज वर्मा को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर हालत में चाचा बेचू वर्मा का राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों पारिवारिक भाइयों की मौत हो गई। घायल चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।