पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने लिया तीन महीने का ब्रेक, निशानेबाजी विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से बाहर रह सकती हैं, क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। उनके कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी। 22 की मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते। 

जसपाल राणा ने पीटीआई वीडियो से कहा, मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा, वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह नॉर्मल ब्रेक है। निशानेबाजी विश्व कप दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा। जसपाल ने कहा कि ब्रेक के बाद वे 2026 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों पर काम करेंगे।

मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं । लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है । उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा, मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं। 

श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं। उन्होंने कहा, यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी। श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं । वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं । उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया।

मैं उसके लिए बहुत खुश हूं-मनु की मां
मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों के लिये। मैं पेरिस में हॉकी टीम, अमन सेहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी और पदक जीतकर भविष्य में अपनी मां और देश को गौरवान्वित करते रहेंगे। कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों श्रीजेश, अमित रोहिदास, सुमित , अभिषेक और संजय का भी यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सुमित ने कहा,हमें काफी प्यार मिल रहा है । हॉकी खिलाड़ियों को प्यार मिलना चाहिये क्योंकि दो पदक (तोक्यो और पेरिस) जीते हैं। यह हॉकी और हॉकीप्रेमियों के लिये अच्छा है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment