पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का मुख्यमंत्री से सिफारिश का पत्र वायरल, मचा हड़कंप, जानें क्या है सच्चाई

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खंडन किया, बंथरा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

लखनऊ/सरोजनीनगर, संवाद पत्र। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बंथरा के निवाजी खेड़ा रहीमनगर पड़ियाना में ग्राम समाज की 146 बीघा भूमि पर कब्जा करने के वाले पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मांग करने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकारी होते ही पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर इसे फर्जी बताया।

वहीं, इस मामले में जिस कब्जेदार की सिफारिश की गई थी उसी ने बंथरा थाने में फर्जी सिफारिशी पत्र लिखने और वायरल करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज के सांसद रहे कौशल किशोर का मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्र में निवाजी खेड़ा निवासी राजेंद्र रावत के पत्र का अवलोकन करने को कहा गया है। जिसमें कहा गया कि देवेंद्र तिवारी उर्फ रिंकू ने ग्राम समाज की 146 बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। 

उसके चारों तरफ दीवार बनाकर प्लॉटिंग कर कुछ लोगों को बेच दिया है। खुद को गौ सेवा परिषद का अध्यक्ष बताने वाले देवेंद्र तिवारी रिंकू ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री व राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी जांच पुलिस कर रही है। पत्र में सरकारी भूमि की जांच कराकर उसे कब्जा मुक्त कराने व देवेंद्र तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

वायरल होते ही केंद्रीय मंत्री ने किया खंडन

शनिवार को जैसे यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वायरल पत्र का खंडन किया है। कहा कि वह आठ अगस्त को लखनऊ में लखनऊ में थे ही नहीं। देवेंद्र तिवारी के खिलाफ पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है। वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है। वर्तमान में न तो मैं सांसद हूं न ही राज्यमंत्री।

फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज

उधर, देवेंद्र तिवारी ने इस मामले में बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि वह भारतीय किसान मंच और गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हैं। पूर्व मंत्री कौशल किशोर का पत्र का दुरुपयोग हुआ है। इससे पूर्व मंत्री के साथ मेरी छवि भी धूमिल की गई है। जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पत्र को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment