पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, टायर फटने से दो कारों की टक्कर-महिला समेत चार घायल 

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अमेठी, संवादपत्र । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर सड़क हादसा सामने आया हैं, जहां टायर फटने से एक कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में एक कार पर सवार महिला और उसके दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कार सवार सुलतानपुर से लखनऊ जा रहे थे।

ये हादसा अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र और अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के बीच में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 70,02 के पास का है। जहां लखनऊ से गाजीपुर जा रही बलेनो कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई, और सामने से आ रही ब्रेजा कार से  टकराने के बाद पलट गई। हादसे में शिवानी मिश्रा पत्नी संदीप मिश्रा उनके दो बच्चे शौर्य और शुभ मिश्रा के अलावा ड्राइवर पंकज पुत्र राम नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई की टीम मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए बाजार शुकुल सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

शिवानी मिश्रा अपने बच्चो के साथ सुल्तानपुर से लखनऊ जा रही थीं। वहीं दूसरी कार में सवार लोग लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे। हादसे को लेकर बाजार शुकुल एसओ तनुज पाल ने कहा कि दुर्घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में नहीं अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 70,02 पर हुई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment