पूरे शुक्लन जाने वाला मार्ग खराब : दुरस्तीकरण की मांग

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बनीकोडर/बाराबंकी, संवादपत्र । विकास खंड बनीकोडर के ग्रामीण क्षेत्र में यूपी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का नारा पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है। सूपामऊ गांव से पूरे शुक्लन जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है।

सड़क पर गड्ढों की भरमार है। जिससे इस रास्ते से जाने वाले आधा दर्जन गांवों के लिए नासूर बन चुका है। पूरे सड़क मार्ग में गिट्टी उखड़ चुकी है व गड्ढे बन गए हैं। जिससे आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं। गांव के लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से किया जा चुका हैं।

स्थानीय निवासी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस सड़क के बारे पहले भी विभाग को अवगत कराया गया था। अभी लोकसभा चुनाव के दौरान भी मांग सड़क मरम्मत की मांग की थी। किंतु अब तक मरम्मत व सड़क दुरुस्तीकरण नहीं किया गया है। वही शुक्लन पुरवा निवासी मोनू शुक्ला का कहना है कि कई साल से इस रोड पर गिट्टी उखड़ी है और गड्ढे हैं। जिस कारण यहां पर बरसात के मौसम में इधर से निकलने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को पढ़ने एवं इलाज के लिए आने जाने सहित कई कामों के लिए इसी खराब पड़े सड़क से जाना पड़ता हैं। जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश है। लोगों ने सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment