संवाद पत्र । अमेठी में पुलिस टीम को देख चार बदमाश तालाब में कूद गए. थाना अध्यक्ष श्याम नारायण पांडे ने बताया कि चारो लोगों को पकड़ लिया गया है. पूछताछ में सभी बकरे चोर पाए गए हैं. इनके ऊपर पहले भी चोरी का मुकदमा दर्ज है. मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस को लेकर बदमाशों में खौफ देखने को मिला. पुलिस को देख कार सवार चार संदिग्ध भाग निकले. वह कार से उतरकर तालाब में कूद गए. पुलिस को शक हुआ तो उनकी घेराबंदी की गई. चारों संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए चारों लोग बकरे चोर हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
चारों बकरे चोरों को स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. जब चारों आरोपी तालाब में कूदे तो पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस और चोरों की भाग दौड़ देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. करीब आधा घंटे तक लुका छिपी का खेल चलता रहा. इस बीच एक आरोपी तालाब में छिपा बैठा रहा. पुलिस भी उसके बाहर निकलने के इंतजार में बैठी रही, जैसे ही वह बाहर आया उसे दबोच लिया गया.
पुलिस को देख तालाब में कूदे बदमाश
पूरा मामला जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के गौरीगंज-जामों रोड के पास बने सपा विधायक के आवास के पास का है. मंगलवार की सुबह स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ जामो की तरफ जा रहे थे. इसी बीच गौरीगंज की तरफ से कार सवार चार लोग आते दिखे. पुलिस को देख कार सवार संदिग्ध लोग घबरा गए. वह कार छोड़कर रोड के बगल में तालाब में कूद गए और तालाब में जमी जल खुंबी में छिपने लगे. इस दौरान स्वाट टीम सक्रिय हुई और थाने की पुलिस की मदद लेते हुए घेरा बंदी कर दो लोगो को पकड़ लिया।
पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
दो लोग मौके से फरार हो गए. संदिग्धों के छिपे होने की खबर से स्थानीय लोग भी उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए. करीब आधे घंटे तक पूरा ड्रामा चलाता रहा. इस बीच एक संदिग्ध तालाब से बाहर निकलकर गांव की ओर भागने लगा. उसे एक पुलिसकर्मी ने दौड़कर पकड़ लिया. दूसरे तालाब के अंदर छिपा रहा. पुलिस ने उसके निकलने का इंतजार किया. जब वह बाहर निकला तो उसे पकड़ कर थाने ले जाया गया. पकड़े गए संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है. उनकी पहचान और उनके इरादों का पता लगाया जा रहा है।