पीलीभीत, संवादपत्र : किसानों को महंगाई के बोझ ने दवा दिया था, लेकिन अब सिंचाई के लिए महंगे डीजल और बिजली खर्च से किसानों को निजात मिल सकेगी। पीएम कुसुम योजना के तहत जिले के 1302 किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाऐंगे। इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में 98 किसान को सोलर पंप मिल चुके हैं।
शासन ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 1400 किसानों को अनुदान पर नलकूपों के लिए सोलर पंप दिए जाने का लक्ष्य दिया गया था। जिससे किसानों को सिंचाई पर आने वाले बिजली खर्च और महंगे डीजल से उन्हें निजात मिल सके। इसके तहत दो एचपी (डीसी), दो एचपी (एसी), तीन एचपी (डीसी), तीन एचपी (एसी), पांच एचपी (एसी), 7.5 एवं 10 एचपी (एसी) सबमर्सिबल पंप किसानों को देने की तैयारी की गई है।
प्रथम चरण के तहत 98 किसान योजना का लाभ चुके हैं। इधर अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसको लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगें। किसान सिर्फ पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को पांच हजार रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन मिलने के बाद 14 दिन के अंदर किसानों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करनी होगी। विभाग के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग लक्ष्य समाप्ति तक की जाएगी।
पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाने हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगें।