पीलीभीत: बाइक सवार स्नेचर महिला के कुंडल छीनकर फरार…दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

बरखेड़ा, संवादपत्र । बाइक सवार स्नेचरों पर शिकंजा कसने के तमाम दावे धरातल पर पस्त साबित हो रहे हैं। पूर्व की घटनाओं को लेकर पुलिस सुरागरसी करते हुए स्नेचरों की धरपकड़ को सक्रियता का दावा करती रही लेकिन एक बार फिर स्नचेरों ने न सिर्फ दस्तक दी बल्कि दिनदहाड़े वारदात कर डाली। ई-रिक्शा पर सवार होकर जा रही महिला के सोने के कुंडल दिनदहाड़े खींचकर भाग गए। सूचना मिलने पर बरखेड़ा थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मौका मुआयना कर जानकारी की। हालांकि सफलता नहीं मिल सकी है।  


जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम पतराजपुर के रहने वाले वेदप्रकाश पुत्र मेघनाथ ने बताया कि उनकी ससुराल बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम कुरैया फूटाकुआं में है। गुरुवार को वह पत्नी सोमवती के साथ ससुराल जा रहे थे।  निगोही से वह ट्रेन में सवार होकर बरखेड़ा पहुंचे। यहां से ई-रिक्शा पर सवार होकर ससुराल जाने के लिए रवाना हुए। ई-रिक्शा में करीब छह सवारियां बैठी हुई थीं। बरखेड़ा से खजुरिया पचपेड़ा जाने वाले मार्ग पर गुलड़ा मचवापुर और डंडिया राझे गांव के बीच पहुंचते ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने अचानक झपट्टा मारकर पत्नी का सोने का कुंडल खींच लिया और भाग गए। शोर मचाने पर जब तक लोग जमा हुए स्नेचर भाग चुके थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दिनदहाड़े स्नेचिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई।  इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओजी टीम भी आ गई। मौका मुआयना कर जानकारी की गई।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment