पीलीभीत: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर टीसी की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, अफसर भी रह गए दंग…जानिए पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पीलीभीत,संवादपत्र । फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक युवक रेलवे स्टेशन पहुंचा और टीसी पद पर ज्वाइनिंग कराने की बात उप मुख्य टिकट निरीक्षक से कही। संदेह होने पर अधिकारियों से जानकारी की गई तो फर्जीवाड़े की पोल खुलकर सामने आ गई। उप मुख्य टिकट निरीक्षक की ओर से मिली तहरीर पर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर एक युवक पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां उपमुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय में पहुंचने के बाद उसने अपना नाम सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलइया खेड़ा का रहने वाला राजेंद्र कुमार पुत्र रामचरण लाल बताया। साथ ही टीसी के पद पर अपनी ज्वाइनिंग कराने की बात कही और एक नियुक्ति पत्र दिया। 

उपमुख्य टिकट निरीक्षक शिव कुमार यादव ने जैसे ही युवक के द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र देखा तो उन्हें फर्जी होने का संदेह हुआ। इस पर युवक को बैठाया और फिर उच्चाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी की गई। जिसके बाद पता चला कि युवक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी व कूटरचित तरीके से तैयार किया गया है। इस तरह का कोई नियुक्ति पत्र रेलवे की ओर से जारी ही नहीं किया गया है। 

यह सुनकर उपमुख्य टिकट निरीक्षक के भी होश उड़ गए। उन्होंने आरोपी युवक को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। साथ ही मामले की तहरीर भी युवक के खिलाफ दी गई। जिसके आधार पर जीआरपी थाने में आरोपी राजेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 318 (2), 336 (3), 338, 340 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जीआरपी ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है औक कई अन्य लोग शामिल होने का भी अंदेशा है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment