ठाणे, संवाद पत्र । महाराष्ट्र के पुणे में अपनी बेटी का बाल विवाह कराने के आरोप में उसकी 31 वर्षीय मां समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की की आठ अगस्त को ठाणे के पास मुंब्रा के एक व्यक्ति से शादी करा दी गई थी, जबकि नाबलिग के पिता ने इस पर आपत्ति जताई थी।
किशोरी के पिता ने सबसे पहले बाल कल्याण अधिकारी से संपर्क किया और उनके निर्देश पर इस मामले में 25 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग से शादी करने वाले व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों सहित 11 लोगों पर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।