लखनऊ, संवादपत्र : चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस सवाल पर रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इस पर सरकार फैसला लेगी। बीसीसीआई देश से बंधा है, सरकार जो फैसला लेगी, उसे हम मानेंगे। 2026 के विश्वकप में भारत आने के लिए पाकिस्तान जो चाहे कर सकता है, हमको भारत सरकार की स्वीकृति का इंतजार रहेगा।
राजीव शुक्ला रविवार को यूपी टी-20 क्रिकेट लीग की नीलामी में लखनऊ आए थे। उन्होंने कहा कि इस बार लीग को भव्य रूप दिया गया है। सभी 34 मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। रोजाना दो मैच होंगे। पहला मौका है जब किसी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में डीआरएस का प्रयोग किया जायेगा। इससे गुणवत्ता बढ़ेगी और खिलाड़ियों की शंकाएं दूर होंगी। लीग आईपीएल के फॉर्मेट पर खेली जायेगी। आईपीएल में एक भी टीम ऐसी नहीं है, जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी न हों। पिछली बार यूपी टी-20 लीग में चमकने वाले समीर रिजवी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने महंगे दाम पर खरीदा था। इस बार भी लीग में प्रदर्शन का फायदा खिलाड़ियों को आईपीएल में मिलेगा। पिछली बार तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया था, विश्व कप के मैच भी होने थे। इस बार आयोजन भव्य और शानदार होगा।