लखनऊ, संवादपत्र । गौतमपल्ली थाना अंतर्गत 1090 पार्क में बैठे पति के साथ पत्नी और उसकी दो सहेनलियों ने मारपीट की। रविवार सुबह पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने पति की कॉलर को पकड़ा फिर उसने पति के गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। इसके साथ ही महिला की सहेलियां भी युवक को पीटते दिखाई पड़ रही हैं। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि संवादपत्र नहीं करता है।
सूत्रों की मानें तो वायरल हो रहा 30 सेंकेड का वीडियो 1090 पार्क का बताया जा रहा है। जहां एक महिला अपनी दो सहेलियों के साथ पार्क में डंडा लेकर पहुंचती है। तभी पार्क में बेंच पर बैठे युवक से तीनों कुछ बातचीत करती है, इसी बीच उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगती है। तभी पत्नी पति की कॉलर पकड़ उसे गाल पर थप्पड़ जड़ देती है। इस दौरान पत्नी की सहेलियां भी युवक से मारपीट करने लगती है। पार्क में घुमने आए तमाम लोग महिलाओं को रोकने का प्रयास करते है, बावजूद इसके महिलाएं बेंच पर बैठे युवक को पीटती रहती है। पुलिस का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई।
जिसके आधार पर इस बात की जानकारी हुई कि दंपती के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। पत्नी का आरोप है कि पति अक्सर उसे परेशान करता है। उस आए-दिन उसका पीछा करता है। महिला पार्क में बैठी थी तभी पति उसका पीछा कर पार्क में पहुंचा और शक करते हुए झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर वह पत्नी की सहेलियों से अभद्रता कर मारपीट करने लगे। पुलिस का कहना है कि महिला ने थाने में तहरीर नहीं दी है। इसके बाद वह भाई के साथ घर लौट गई।