पंतनगर: महिला SI से मोबाइल पर अश्लीलता और अभद्रता

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

पंतनगर, संवादपत्र । एक युवक मोबाइल पर महिला एसआई से अभद्रता और अश्लील मैसेज भेज रहा था। एसआई की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने आरोपी टिहरी गढ़वाल के केसव सिंह थलवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रुद्रपुर निवासी एसआई ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि वह काशीपुर कोतवाली के तहत एक चौकी प्रभारी के रूप में कार्यरत है। एक व्यक्ति (नाम संभवतः केसव सिंह थलवाल निवासी ग्राम कुराण, ग्राम पंचायत कुड़ियाल गांव, पोस्ट थापल, पट्टी ओण, थाना लंबगांव, तहसील प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल) ने बीती 17 जुलाई की शाम 18.49 बजे उनके मोबाइल पर कॉल किया और उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी।

उस व्यक्ति ने 21 जुलाई की देर रात पुनः कॉल कर उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपने इंस्टाग्राम आईडी से 46 सेकेंड की एक आपत्तिजनक फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जो उन्हें इंस्टाग्राम से प्राप्त हुई। यह वीडियो अप्रत्यक्ष रूप से उसने उनकी लज्जा भंग करने के लिए वायरल की है। इसके बाद 24 जुलाई को ही उस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी, एसआई नवीन बुधानी और एसपी सिटी काशीपुर की एक वीडियो बनाकर वायरल कर दी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment